अन्तस की पीड़ा में तुम हो,
प्राणों का आलोड़न भी तुम।
जीवन की मधुरिम तानों में तुम,
अश्रु-कणों में उद्भाषित तुम।
उर में तुम ही, प्राणों में तुम,
नयनों की वाणी में तुम हो,
मेरे जीवन की दीप-शिखा तुम,
तुम हो मेरे प्राण-सुमन।
अर्थ दिया तुमने जीवन को,
तुमने ही आकार दिया।
जीवन के कण-कण में बसकर,
सपनों को आधार दिया।
पुष्पित- सुरभित इस जीवन के,
कण-कण में अब प्यार बसा।
जिसकी दिव्य आभा में धुलकर,
जगमग सब संसार हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Correct uses of words and honest feeling of heart is very much evident in your poetry
Keep writing.
Post a Comment